झांसी: फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों को अपनाते हुए बैंक कर्मचारियों को किया कोविड-19 वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 20 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। लॉक डाउन के दौरान निरंतर कार्य करने वाले विभिन्न बैंक कर्मचारियों को बुधवार को बुंदेलखंड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति के द्वारा कोविड-19 वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रेम नगर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने लॉक डाउन के दौरान अनेकों रेलवे पेंशनर्स की आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर कार्य किया। बुंदेलखंड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति के द्वारा सेंट्रल बैंक के ब्रांच मैनेजर राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, सह प्रबंधक अर्पित सेंगर, अरविंद कुमार, महेश कुमार खरे, श्रीमती हेमलता वर्मा एवं गौरीशंकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कोविड-19 वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसी श्रृंखला में झांसी के जीवन शाह चैराहे पर स्थित कोटक महिंद्रा के ब्रांच मैनेजर राहुल साहू एवं अन्य कर्मचारी दीपांश, रविंद्र जैन, प्रमोद शर्मा, प्रशांत, शशांक, उपभोक्ता सर्विस अधिकारी हर्षिता आदि को समिति के अध्यक्ष समिति के अध्यक्ष तरुण अरोड़ा, पदाधिकारी कोमल शाक्य, राजीव कुमार, नीरज पाल आदि ने प्रमाण पत्र देकर कोविड-19 वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान रखा गया।
Comments
Post a Comment