झांसी : पहली कोरोना रोगी की दूसरी जांच रिपोर्ट भी आई नेगेटिव, 8 मई को आएगी फाइनल रिपोर्ट


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 4 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद झांसी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। विगत दिनों से जनपद झांसी में पहली कोरोना पॉजिटिव मिली महिला की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। महिला की एक और जांच कराई जाएगी। यदि तीसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आ जाती है तो महिला को मेडिकल कॉलेज से होम क्वारंटीन कर दिया जाएगा। जल्द ही उसके बेटे और जेठ का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।
बताते चलें कि जिला प्रशासन के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया है कि झांसी का पहला कोविड पॉजिटिव रोगी का एक सप्ताह के परीक्षण के बाद दो बार नकारात्मक होने और स्वस्थ स्थिति दिखाने के लिए परीक्षण किया गया था। संशोधित नमूना परीक्षण/निर्वहन दिशानिर्देशों के अनुसार, आगे के नमूना परीक्षण किए जाते हैं अर्थात् 12 वें और 14 वें दिन कोविड अस्पताल में प्रवेश कराया जाता है और फिर 14 वें दिन नकारात्मक पाए जाने पर निर्वहन कर दिया जाता है।
बता दें 8 मई को मरीज के फाइनल रिजल्ट का इंतजार है। प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि बाकी सभी 13 पॉजिटिव केस झाँसी में एसिम्प्टोमैटिक और क्लिनिकल स्टेबल हैं। सभी को आरएलबी कोविड अस्पताल, झाँसी में अलगाव के तहत रखा गया। 


Comments