शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 18 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। सोमवार को बुंदेलखंड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति के अध्यक्ष तरुण अरोड़ा के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए समिति के सदस्यों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भेजा गया। जिसमें माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद प्रयागराज बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे प्राइवेट एवं सरकारी शिक्षकों की सुरक्षा हेतु 20 लाख का बीमा करवाएं जाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि कोविड-19 का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसी परिस्थिति में शिक्षकों जोकि मूल्यांकन का कार्य कर रहे हैं उन पर भी इसके संक्रमण का संकट है। ऐसी स्थिति में इन शिक्षकों का लगभग 20लाख रुपये का बीमा करवाया जाए या सीबीएसई बोर्ड की तरह कॉपी जांचने की अनुमति दी जाए। समिति के अध्यक्ष तरुण अरोड़ा ने कहा कि शिक्षक जो कि समाज का वास्तविक निर्माता होता है। शिक्षकों की सुरक्षा एवं सहायता अत्यंत आवश्यक है।
ज्ञापन देने वालों में पंकज जैन, शाहिद खान गोपाल रावत ,नीरज पाल कोमल शाक्य आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment