शराब की दुकान खोलना कोरोना बीमारी को बढ़ावा देगा : मनीराम कुशवाहा
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 5 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्दशानुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में लोकडॉउन में फंसे हुए प्रवासी श्रमिक व कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाने हेतु हरसंभव मदद करने के लिए एक 7 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी गठित की गई है जिसमें बुंदेलखंड से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को सदस्य बनाया गया है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बुंदेलखंड के मजदूर भीलवाड़ा तथा अन्य प्रदेशों में फंसे होने की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कांग्रेस के नेताओं श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी द्वारा जनहित में सुझाव दिए जा रहे हैं और कमियों की ओर ध्यान दिलाया जा रहा है, लेकिन समय रहते सरकार इनका कियांवन कर लाभ नहीं ले पा रही है। जिससे हालात में त्वरित सुधार नहीं हो पा रहा है और सरकार लगातार सवालों के घेरे में घिरती जा रही हैं। हेल्पलाइन समिति झांसी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीराम कुशवाहा ने कहा कि सरकारों को अपने राजस्व की चिंता है इसलिए उन्होंने शराब की दुकानें खोल दी हैं। एक ओर तो सरकार कोरोना जैसी भीषण बीमारी से लड़ने का दावा कर रही है और बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजिंग तथा जगह-जगह न थूकने और गंदगी न फैलाने की नसीहत देने के साथ थूकने पर सजा का प्रावधान रखा है, वही दूसरी ओर शराब की दुकानों पर भीड़ एकत्रित कर कोरोना बीमारी को बढ़ावा देगी।
इस अवसर पर कु मुकुट सिंह, रघुराज शर्मा, अमीरचंद आर्य, मुन्नी अहिरवार शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस, शहनाज़ हुसैन ने मोबाइल कॉन्फ्रेंस, के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए । कांग्रेस के सिपाही कार्यक्रम के अंतर्गत के लोक डाउन के दौरान कांग्रेस हेल्पलाइन के सदस्य मनीराम कुशवाहा ने दतिया गेट बाहर, बड़ा गांव गेट बाहर, पाल कालोनी आदि क्षेत्रों में सामग्री वितरित की।
Comments
Post a Comment