शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 7 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना वैश्विक महामारी ने जहां हजारों लोगों को बेघर और पलायन करने पर मजबूर कर दिया। लोग घरों में ठहर गए। इसका असर मानव जाति के साथ पशुओं पर भी देखने को मिल रहा है। खाने को कुछ नहीं मिलने से भूख से व्याकुल पालतू पशु इधर- उधर भटक रहे है। लोग पशुओं के प्रति दयाभाव दिखाते हुए इनके लिए चारे व पानी की व्यवस्था करने में जुटे हुए है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद झाँसी के प्रेम नगर नगरा हाट के मैदान में लॉक डाउन में गौ सेवा समिति द्वारा 44 वें दिन भी नियमित रूप से गौ सेवा की जा रही है। यहां नियमित गौ माता को घास-फूस खिलाया जा रहा है।
इस दौरान पंडित सियाराम शरण चतुर्वेदी, अमित पांडेय समाज सेवी, अजय भार्गव LIC, राहुल साहू (समाज सेवी), जाहिर कुरैशी, नरेश मिश्रा, नरेश नामदेव, एच पी पटेल राकेश झा, अमन मिश्रा, शुभम साहू, महेश साहू, दीपक साहू, संदीप साहू, संजय, अानंद, नीलू साहू, उत्सव मिश्रा, जसवन्त साहू, जे पी श्रीवास्तव, मृदुल शुक्ला, शिव मगल सिहं, राकेश झां, राम कुमार ज्ञानी, सनूप कुमार गौ सेवक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment