झांसी: कोविड पॉजिटिव मरीज के फरार हो जाने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 13 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुधवार को जनपद झांसी में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा की गई जांच के परीक्षण उपरांत कोविड पॉजिटिव मरीज के फरार हो जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीज भर्ती होने के बाद प्रॉपर डिस्चार्ज की कार्रवाई किए बिना मरीज के मेडिकल कॉलेज से फरार हो जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीज व परिजनों को अटेंडेंटं द्वारा सहयोग करने पर अटेंडेंटं के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। कोविड 19 लैब की सुरक्षा बढ़ाए जाने हेतु अधिक फोर्स लगाए जाने की संस्तुति की। उन्होंने कहा कि लैब में कोई भी सामान्यजन विचरण ना करें, इसे सख्ती से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि तीन कोविड मरीज अंतिम रिपोर्ट आने के बाद जल्द डिस्चार्ज किए जाएंगें।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी को बताया कि श्रीमती शबीना पत्नी अब्बास अली उम्र 40 निवासी तालपुरा थाना नवाबाद मेडिकल कॉलेज के इमरजेन्सी में दिनांक 11 मई 2020 लगभग रात 9:30 बजे भर्ती हुई। उन्हें मिर्गी व दमा के साथ सांस लेने में भी परेशानी थी, उनकी स्थिति बेहद खराब थी। परिवार के सदस्यों को बताया गया कि उन्हें मिर्गी के साथ सांस लेने में समस्या हो रही है और इन्हें नियमतः कृत्रिम सांस दिए जाने हेतु वेंटिलेटर पर रखा जाना है। मरीज का प्रोटोकॉल के तहत कोविड 19 नमूना परीक्षण हेतु लिए गया, कोविड 19 का रिजल्ट आने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है परंतु मरीज के परिजन इलाज को तैयार नहीं थे और वह मरीज को लेकर रिजल्ट आने से पूर्व फरार हो गए। मरीज का कोविड सैंपल पॉजिटिव निकला।
12 मई 2020 को लगभग प्रातः 5ः30 बजे इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। बाद में पुलिस द्वारा पूछताछ पर यह जानकारी मिली कि कोविड पॉजिटिव मरीज की मृत्यु अपने घर पर 12 मई 2020 को हो गई।
उक्त प्रकरण की जांच मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सौंपी गयी थी और जांच में यह पाया गया कि अटेंडेंट द्वारा सहयोग करने पर ही मरीज फरार हुआ है, इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा भी उस प्रकरण की विवेचना की जा रही है।
जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मरीज के फरार होने में अटेंडेंट द्वारा मदद करने पर विभागीय कार्यवाही के साथ एफ आई आर दर्ज करने की भी संस्तुति की।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डा साधना कौशिक, निदेशक पैरामेडिकल डा.एन एस सेंगर, सीएमएस डा. हरीश चन्द्र, डा. अंशुल निगम, डा. जकी अहमद सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment