वीडियो समाचार देखने के लिए ऊपर दी हुई इमेज को टच करें।
महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मन्दिर में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान गुरुजनों मिली देशभक्ति की प्रेरणा: जितेन्द्र
शुभम श्रीवास्तव
झांसी(सिजवाहा), 3 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना जैसी इस महामारी के दौर में जिस तरह डाॅक्टर, पुलिसकर्मी और पत्रकार बन्धु सभी अपने अपने माध्यम से देश में कोरोना वारियर्स की तरह कोरोना से जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उसी तरह जनपद झांसी के ग्राम सिजवाहा के युवा समाजसेवी जितेन्द्र यादव अपने साथियों के साथ निजी खर्चे से एक ट्रेक्टर पर सेनेटाइजिंग मशीन को लेकर मध्यप्रदेश बाॅर्डर से जुड़े हुए सभी गांवों को बारी-बारी सेनेटाइज कर रहे हैं।
बताते चलें कि जितेन्द्र यादव ने सोमवार को पालिग्राफ न्यूज से बातचीत में बताया कि उन्होंने यह समाजसेवा की और देश भक्ति की भावना विद्यालय महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मन्दिर में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान अपने गुरुजनों की प्रेरणा से सीखी। उन्होंने बताया कि जिस तरह केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन इस कोरोना महामारी से जंग कर रहा है तो देशभक्ति की भावना से वह भी मध्यप्रदेश से लगे गांवों को सेनेटाइज करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनका यह कदम देशहित में है और ऐसे ही वह आगे भी प्रशासन का इसी तरह सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस तरह लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं हमें उनकी अपील को सकारात्मक लेकर लाॅकडाउन का पूरी तरह पालन करना चाहिए क्योंकि हम घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करेंगे जिससे देश में फैली इस महामारी पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त की जा सकेगी।
Comments
Post a Comment