झांसी: कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, अन्य बीमारियों से भी था ग्रसित


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 5 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बुजुर्ग अन्य भी कई बीमारियों से ग्रसित था। इस बात की पुष्टि जिला प्रशासन सहित मेडिकल काॅलेज के प्रशासन द्वारा भी की गई है। 
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं, मंगलवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति माधव घोष (63) नवासी सैंयर गेट की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उक्त बुजुर्ग कोराना वायरस के संक्रमण से ग्रसित था। बताते चलें कि मृतक माधव जिस क्षेत्र का निवासी है वह जनपद का एक हाॅटस्पाॅट क्षेत्र है। 
मेडिकल प्रशासन ने बताया कि मृतक लंबे समय तक डायबिटीज, आर्थराइटिस, प्रोन टू इम्यूनो सप्रेशन स्टेरॉयड बीमारियों से भी ग्रसित था। मृतक माधव दिसंबर 2019 में अंडरवॉटर डिस्क प्रोलैप्स सर्जरी तथा पिछले एक सप्ताह से एल1/एस2/एल3 स्पाइनल एब्स (पस) संक्रमण से संक्रमित एवं पिछले छह महीने से बिस्तर पर थे। बेहोशी के कारण सीढ़ियों से नीचे गिरने के कारण वह चुटहिल हुए तथा सोमवार को उन्हें सांस की समस्या भी हुई। जब उन्हें देर रात मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए लाया गया तो उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक रोगी का शरीर एमएलबी के मुर्दाघर में है तथा कोविड के डेथ प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। जानकरी के अनुसार, अभी जनपद झांसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 ही है। 


Comments