झांसी: जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, दो की इलाज के दौरान मौत, महिला की हालत गंभीर 


शुभम श्रीवास्तव
झांसी(परासई), 12 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम परासई में जमीनी विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे चले। जिससे तीन लोगों गम्भीर चोटें आईं। दो की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना को देर रात जमीन विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। सूचना पाकर एसएसपी प्रदीप कुमार ने फोर्स के साथ घटनास्थल का जायजा लिया है।
बताते चलें कि जनपद झांसी के बबीना ब्लाॅक के ग्राम परासई में एक ही पहरवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार देर रात लाठी डंडे चलने से तीन लोगों को गम्भीर चोटें आईं थीं। इस दौरान छक्की लाल, चैरसिया अहिरवार और हंसमुखि देवी घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां परीक्षण के बाद छक्की लाल और चैरसिया को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि महिला का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है। पुलिस को तहरीर दी जा रही है। इसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाएगी।
एसएसपी प्रदीप कुमार के मुताबिक, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की छानबीन की जा रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले जमीन पर आंधी की वजह से एक पेड़ गिर गया था, इस बात को लेकर सोमवार रात दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। 


Comments