झांसी: गौ सेवा समिति द्वारा 56वें दिन भी निरन्तर की गई गौ सेवा


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 19 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना के कारण किए गए लाॅकडाउन के दौरान प्रेमनगर क्षेत्र में नगरा हाट के मैदान में रह रहे गौ वंश के लिए लाॅकडाउन के 56वें दिन भी गौ सेवा समिति के द्वारा गायों के लिए हरा चारा व पानी की व्यवस्था निरन्तर की जा रही है। 
मंगलवार को पं. सियाशरण चतुर्वेदी, जहीर कुरैशी, सत्तार, महेश, अमित पाण्डेय, राकेश, शिवमंगल, राहुल साहू, जसवन्त, नरेश मिश्रा, रामकुमार, नरेश, सत्येन्द्र तिवारी आदि के द्वारा गौ सेवा की गई। आज की गौ सेवा में बाल व्यास आचार्य मनोज चतुर्वेदी एवं मनोज सोनी भी उपस्थित रहे। बताते चलें कि मंगलवार को समिति के सभी सदस्यों द्वारा हाट के मैदान में 953 वां बेल पत्र का पौधा भी लगाया गया। 


Comments