शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 8 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को बुंदेलखंड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें समिति के द्वारा छोटे दुकानदारों एवं होम ट्यूटर्स एवं घरों पर छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले प्राइवेट ट्यूटर्स के लिए राहत राशि की मांग की गई। समिति के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि ऐसे सभी प्राइवेट ट्यूटर्स को जो घर पर ट्यूशन पढ़ा कर अपनी जीविका चलाते हैं, फरवरी माह से उनकी आय का कोई साधन नहीं बचा है। ऐसी परिस्थिति में उन्हें प्रतिमाह पांच हजार राहत राशि प्रदान करने की मांग की गई।
बताते चलें कि समिति के अध्यक्ष तरुण अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार सभी असहाय एवं गरीब व्यक्तियों की सहायता कर रही है, परंतु ऐसी स्थिति में प्राइवेट ट्यूटर्स एवं छोटे दुकानदारों की स्थिति भी अत्यंत दयनीय हो गई है एवं उनकी जीविका का स्रोत भी बंद हो गया है ऐसी स्थिति में छोटे दुकानदार एवं प्राइवेट होम ट्यूटर्स आदि को भी राहत राशि दी जानी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष तरुण अरोड़ा, कोमल शाक्य, डीडी मिश्रा, शाहिद खान, पंकज जैन, रविंद्र झा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment