झांसी: बुंविवि के नए सत्र में पाठ्यक्रमों के शुल्क वृद्धि को लेकर छात्रों में रोष, अभाविप ने किया विरोध
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 12 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा नए सत्र में पाठ्यक्रमों के शुल्क में वृद्धि को लेकर छात्रों में रोष है।
बताते चलें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झांसी इकाई ने आर्थिक रूप से पिछड़े इस क्षेत्र में पाठ्यक्रम शुल्क वृद्धि का विरोध करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर लॉकडाउन खुलने तक सोशल मीडिया पर इसके विरुद्ध वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इसमें महोबा, बांदा, हमीरपुर, उरई, ललितपुर, जालौन आदि निकटवर्ती स्थानों के छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध प्रकट किया है।
अखिल विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों छात्रों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री के साथ ही केंद्र के कई मंत्रियों को ट्वीट कर इस संबंध में अपना विरोध दर्शाया है। इसके साथ ही संगठन के अनेक छात्रों द्वारा जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से भी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा की गई शुल्क वृद्धि का विरोध किया गया है।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि शीघ्रता शीघ्र इस असंवेदनशील एवं अव्यवहारिक निर्णय को तुरंत वापस लिया जाए, अन्यथा की स्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लाॅकडाउन खुलने के उपरांत वृहद आंदोलन कर छात्रों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगा।
Comments
Post a Comment