झाँसी : बुन्देलखण्ड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति के स्वयंसेवकों ने लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराकर किया जागरूक
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 12 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को बुंदेलखंड जन शिक्षा सामाजिक उत्थान समिति के स्वयंसेवकों द्वारा लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए तथा फिसिकल डिस्टेंस को अपनाते हुए। प्रेमनगर नगरा के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा लोगों को जानकारी दी गई कि उन्हें कहीं भी खुले स्थान पर थूकना नहीं है क्योंकि आपके खुले में थूकने से हवा और सतह पर मौजूद थूक की लार से COVID-19 बीमारी के फैलने का खतरा होता है। सतर्क रहें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें लोगों से फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन करने तथा अनावश्यक रूप से बाजारों में ना घूमने की सलाह भी दी गई।
बताते चलें कि समिति के सदस्य कोमल शाक्य ने नौ नंबर व रेल गंज में, रविंद्र झा ने महावीरन प्रतापपुरा में देवदत्त मिश्रा ने खेरा कृष्णा नगर कॉलोनी में, तरुण अरोड़ा ने कैलाश मंदिर, गुरुद्वारा, रतनपुरा आदि क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया एवं आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करवाया।
Comments
Post a Comment