शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 29 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न ईकाइयों के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु तैयार किए गए पांच सौ मास्क शुक्रवार को सदर विधायक झांसी, रवि शर्मा को हस्तगत किये गये।
बताते चलें बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा.उमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय में संचालित एन.एस.एस. की विभिन्न ईकाईयों के स्वयंसेवकों द्वारा तैयार किये गये पांच सौ मास्क नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमन्द लोगांे को वितरित करने हेतु सदर विधायक रवि शर्मा को उनके आवास पर उपलब्ध करवाये गये। डा. कुमार ने बताया कि एस.पी. सिटी राहुल श्रीवास्तव के निर्देषन में बनी मास्क फोर्स तथा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गठित मास्क बैंक के संयुक्त तत्ववाधान में पुलिस प्रशासन के साथ सहयेाग करते हुए एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों, एन.सी.सी. कैडैट्स तथा सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ताओं के द्वारा झांसंी तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क वितरित किये जा रहे हैं तथा स्वयंसेवकों के द्वारा ग्रामीणों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. राबिन सिंह के निर्देशन में स्वयंसेवक तरूण साहू, हनी वर्मा, प्रशान्त साहू, आशीष ताम्रकार, आकाश वर्मा, अभिषेक अहिरवार, हर्ष निगम, हेमन्त प्रजापति, राहुल साहू ने भाण्डेर, राजापुर, इमिलिया आदि गांवों में जाकर मास्क वितरित किये तथा ग्रामीणों को सोशल डिस्टेन्सिंग के प्रति जागरूक किया।
Comments
Post a Comment