शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 27 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुधवार को स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा झांसी जिले में कोरोनावायरस के बचाव के लिए जगह-जगह सैनिटाइजेशन का काम किया गया। जिसमें स्किल्ड इंडिया सोसायटी के डायरेक्टर ने नीरज सिंह ने बताया स्किल्ड इंडिया समाज सेवी संस्था है और हमने हमारी जिम्मेदारी को पूरा करते हुए जरूरतमंदों तक खाने के पैकेट मास्क सैनिटाइजर पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि अब हम लोग झांसी को कोरोनावायरस मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था इलाइट चैराहा, नवाबाद थाना तथा अन्य जगहों पर जाकर सैनिटाइजेशन का काम करेगी और झांसी को कोरोना मुक्त करने में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं।
स्किल्ड इंडिया सोसायटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने सभी से अपील की है कि प्रशासन का सहयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें और सभी को झांसी को ग्रीन झांसी बनाने में अपना सहयोग अवश्य करना चाहिए।
Comments
Post a Comment