यूपी: महावीर जयंती और गुड फ्राइडे पर खुले रहेंगे बैंक, रद्द की गई छुट्टी


शुभम श्रीवास्तव
नई दिल्ली, 03 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। उत्तर प्रदेश में 6 अप्रैल और 10 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे। महावीर जयंती-गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद होते हैं।
आमतौर पर महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के मौके पर बैंकों में छुट्टी होती है लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं होगा। उत्तर प्रदेश में महावीर जयंती यानी 6 अप्रैल और गुड फ्राइडे यानी 10 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे। दोनों दिन बैंकों में कामकाज होगा।
दरअसल, लॉकडाउन में राज्य सरकार डीबीटी के माध्यम से किसानों और गरीबों को पैसे ट्रांसफर कर रही है। यही वजह है कि राज्य के सभी बैंकों के लिए 6 अप्रैल और 10 अप्रैल के घोषित अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। बता दें कि यूपी सरकार राज्य के अलग-अलग वर्ग के जरूरतमंदों को पैसे ट्रांसफर कर रही है। इसमें बुजुर्ग, महिला और गरीब वर्ग शामिल है.
इस बीच, वित्त मंत्रालय ने महिला जन-धन खाताधारकों से राहत राशि की निकासी के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) की समयसारिणी का पालन करने की अपील की है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बैंकों में भीड़ लगाने से बचा जाना चाहिए।
वित्त सेवा सचिव देवाशीष पांडा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘महिला जन-धन खाता धारकों से अपील की जाती है कि वे अपने खाता संख्या के आखिरी अंक को देख लें और उसके आधार पर आईबीए की समयसारिणी का अनुसरण करें. पैसों की निकासी किसी भी एटीएम से भी की जा सकती है। एटीएम से इस निकासी पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। आपस में दूरी का पालन करें और कोरोना वायरस से लडें।’’ आईबीए की तय समयसारिणी के हिसाब से जिन महिला जन-धन खाताधारकों की खाता संख्या का आखिरी अंक शून्य या एक है, उनके खाते में तीन अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे। जिनकी खाता संख्या का आखिरी अंक दो या तीन है, उन्हें चार अप्रैल को पैसे मिलेंगे। इसी तरह चार या पांच आखिरी अंक वाले सात अप्रैल को, छह या सात अंक वाले आठ अप्रैल को तथा आठ या नौ अंक वाले नौ अप्रैल को पैसे निकाल सकेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित तीन किस्तों की ये पहली किस्त है।


Comments