सस्ता हुआ गैस सिलिंडर, कीमत में 62.50 रुपये की हुई कमी


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 1 अप्रैल 2020 (दैनिक पलिग्राफ)। गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलिंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। जनपद झांसी में एक अप्रैल से घरेलू गैस सिलिंडर 775 रुपये में मिलेगा। गैस कंपनियों ने कीमतों में 62.50रुपये की कमी की है। इससे लोगों को राहत मिली है। दरअसल लॉकडाउन होने के बाद गैस सिलिंडर की आपूर्ति को लेकर लोग परेशान हैं। इसके साथ ही गैस सिलिंडर महंगा होने से भी उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ रही थीं। अब कीमतें कम होने से लोगों की परेशानी कम हुई है। आलम यह है कि अब तक गैस सिलिंडर 837.50 रुपये का मिल रहा था। जिले में करीब तीन लाख गैस उपभोक्ता हैं। बीपीसी के सेल्स मैनेजर वरुण सिंह ने बताया कि गैस सिलिंडर की कीमतों में कमी हुई है। लॉकडाउन के दौरान लोगों को कीमतों में कमी आने से राहत मिलेगी। वहीं, सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त गैस सिलिंडर देने की घोषणा की है। इसके लिए लाभार्थियों को मोबाइल नंबर अपडेट कराने होंगे। गैस एजेंसियों पर इसके लिए काउंटर तैयार कर दिए गए हैं।
कच्चे तेल की कीमतों के बीच मेट्रो शहर में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 61.5 रुपये से लेकर 65 रुपये तक की कटौती की गई है। बिना सब्सिडी वाली एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगातार दूसरे महीने कमी की गई है। इससे पहले, मार्च में सिलेंडर की दाम में कमी की गई थी।  खुदरा तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, एक अप्रैल से दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 61.5 रुपये प्रति सिलेंडर और मुंबई में 62 रुपये कम हो गए हैं। दिल्ली में बुधवार से बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर या रसोई गैस 744 रुपये में मिलेगा। पहले इसका दाम 805.5 रुपये सिलेंडर था।
वहीं, मुंबई में एक अप्रैल से बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 776.5 रुपये की जगह 714.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगा. इसके अलावा, कोलकाता और चेन्नई में सिलेंडर की कीमत घटकर क्रमशः 774.50 रुपये और 761.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।


Comments