लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ग्रामवासी कर रहे पालन: मंशा यादव, प्रधान (अठौंदना)


वीडियो समाचार देखने के लिए ऊपर की इमेज को टच करें।



शुभम श्रीवास्तव
झांसी(अठौंदना), 29 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। पूरे देश में 40 दिनों का लाॅकडाउन चल रहा है। इन 40 दिनों के लाॅकडाउन के 36वें दिन जब पालिग्राफ न्यूज की टीम ग्राम अठौंदना में लाॅकडाउन की स्थिति का हाल जानने पहुंची और ग्राम प्रधान अठौन्दना मंशा यादव से पूछताछ की कि लाॅकडाउन की स्थिति का ग्रामवासी किस तरह पालन कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि सभी ग्रामवासी प्रशासन के निर्देशों को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग तथा लाॅकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के इन दिनों में सभी ग्रामवासियों को घर-घर जाकर सभी को लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए निवेदन किया जा रहा है तथा जरुरतमंदों को जरुरत की सामग्री भी उपलब्ध करवायी जा रही ही है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के कार्यों को भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मजदूरों के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने अंत में पालिग्राफ न्यूज के माध्यम से सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि देश को कोरोना मुक्त बनाना है तो हम सभी प्रशासन के निर्देशों का ससम्मान पालन करना चाहिए, क्योंकि जब हम सुरक्षित होंगे तभी देश सुरक्षित होगा।


Comments