लाॅकडाउन में असहायों व गरीबों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करा रहा है उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल: पंकज शुक्ला, महानगर अध्यक्ष


वीडियो समाचार देखने के लिए ऊपर ऊपर दी गयी इमेज को टच करें।



शुभम श्रीवास्तव


झांसी, 20 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के तत्वाधान में सोमवार को जनपद झांसी के महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृत्व में गरीब मजलूमों के लिए भोजन वितरण का कार्य जारी रहा। गरीबों और जरूरतमंदों को जाकर भोपन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। व्यापार मंडल के द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य के लिए झांसी महानगर के व्यापारियों एवं समाजसेवियों का सराहनीय योगदान है। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, पं. सोनू सुमित उपाध्याय, प्रदीप गुप्ता, सुनील पिथौरा, विकास चैरसिया, पुनीत पांडे, राहुल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मोनू चैरसिया, सुनील सेठी, मनु पिथौरा, मनीष रावत, अरुण अग्रवाल, राम अग्रवाल आदि के सहयोग से सोमवार को भी लगभग आठ सौ व्यक्तियों को भोजन कराया गया। साथ ही व्यापार मंडल ने पालिग्राफ न्यूज के माध्यम से यह भी अपील किया है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की बात का सम्मान रखते हुए हम सभी देशवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना चाहिए एवं आरोग्य सेतु ऐप्प को अपने अपने मोबाइल फोन में जरुर डाउनलोड करना चाहिए। गौरतलब है कि लाकडाउन के पहले दिन से ही उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के झांसी महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करते हुए व्यापारियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से गरीबों को भोजन कराने का सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल केंद्र और प्रदेश की सरकार के दिशा निर्देशों के तहत व्यवस्थित तरीके से जहां लाक डाउन को सफल कराने में सहयोग प्रदान कर रहा है वहीं गरीबों को भोजन के पैकेट भी उपलब्ध करा रहा है। समाजसेवी पं. सोनू सुमित उपाध्याय ने कहा कि इस पुनीत कार्य में समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के झांसी महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने सभी देशवासियों केन्द्र सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए अपील करते हुए कहा कि आरोग्य सेतु ऐप्प सरकार को कोविड-19 के मरीजों का पता लगाने में सहायता प्रदान कर रही है, इस ऐप्प को सभी देशवासी अपने अपने मोबाइल फोन में अवश्य डाउनलोड करें।


Comments