वीडियो समाचार देखने के लिए ऊपर दी हुई इमेज को टच करें।
शुभम श्रीवास्तव
झांसी(बरुवापुरा), 29 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। 40 दिनों के लाॅकडाउन के चलते 37वें दिन जब पालिग्राफ न्यूज की टीम ग्राम बरुवापुरा में लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लेने पहुंची तो ग्राम बरुवापुरा की गलियां सूनी दिखायी पड़ीं, एक व्यक्ति भी बाहर नहीं नजर आया। सभी ग्रामवासी अपने अपने घरों में रहकर लाॅकडाउन का पूरी तरह पालन करते हुए दिखाई दिए। जब इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान महेश यादव से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सभी ग्रामवासी प्रशासन के निर्देशों को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग तथा लाॅकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने अंत में पालिग्राफ न्यूज के माध्यम से सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि हम देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशों का ईमानदारी से पालन करेंगे तो अवश्य कोरोना जैसी इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगें।
Comments
Post a Comment