कोरोना पॉजिटिव को लेकर झूठी सूचना फैलाने के लिए मेडिकल कॉलेज के एक संविदा परिचारिका के खिलाफ हुई कार्रवाई, झाँसी पूरी तरह सुरक्षित
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 15 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुधवार को एक गलत वायरल ऑडियो से झाँसी जनपद में भय का माहौल व्याप्त हो गया। जिसमें झाँसी जनपद के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है। जिसका खण्डन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उसे गलत बताया है तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाये जाने की बात कही गयी है।
बताते चलें कि मोहन अहिरवार, सर्वश्री कमल अहिरवार, थाना प्रेमनगर, झाँसी नाम का एक व्यक्ति संदिग्ध था और उसे मेडिकल कॉलेज, झाँसी में कल भर्ती कराया गया था। एक क्लास 4 रेलवे कर्मचारी, कानपुर - जो अपने अधिकारी अधीक्षक, कानपुर द्वारा उल्लिखित ड्यूटी से फरार हो गया और अपने माता-पिता की सहायता से झाँसी आया। पूरे परिवार को अगले 14 दिनों के लिए "होम क्वारंटाइन" के तहत रखा जाएगा। बताया गया कि उनके कोविड नमूने के परिणाम "नकारात्मक" साबित हुए। यह भी पता चला है कि पीयूष नाम के मेडिकल कॉलेज के एक संविदा परिचारिका ने एक ऑडियो वायरल किया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि उनका परीक्षण सकारात्मक है। इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है क्योंकि उनके वैज्ञानिक लैब परीक्षणों से इस विषय को "नकारात्मक" होने का पता चलता है। प्रभारी महाप्रबंधक, मेडिकल कॉलेज झांसी से लिखित शिकायत के आधार पर झूठी सूचना फैलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि बुन्देलखंड के झांसी समेत आस-पास के जिलों के लिए यह खुशखबरी की बात है। झांसी मेडिकल काॅलेज में चल रही कोविड -19 की लैव में आये हुए अभी तक के सभी रक्त नमूने निगेटिव आये है। जिससे सभी राहत की सांस दी है।
बताते चलें कि कोरोना को हराने के लिए झांसी जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के प्रयास और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में कोविड-19 परीक्षण लैव खोली गई है। जिससे जांच रिपोर्ट आने में विलम्ब न हो सके और समय पर कोरोना के मरीज को पकड़ा जा सके। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में चल रही कोविड-19 लैव में अब तक 141 नमूने जांच के लिए आये थे। जिनमें सभी नमूने निगेटिव मिले। इसकी जानकारी होते ही प्रशासन ने रहात की सांस ली है।
इसकी जानकारी झांसी जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने दी है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि झांसी मेडिकल कालेज में कोविड-19 परीक्षण लैव में अब तक झांसी से 36, ललितपुर से 33, हमीरपुर से 32, महोबा से 25 और जालौन से 15 नमूने प्राप्त हुए थे। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।
Comments
Post a Comment