झांसी: यूएसए से पढ़े गोल्ड मेडलिस्ट डाॅ. सौरभ खरे ने किया कोविड-19 के इलाज का दावा, कोरोना संक्रमितों को देंगे मुफ्त में दवा


वीडियो देखने के लिए ऊपर की इमेज को टच करें।



शुभम श्रीवास्तव



  • कैंसर, सोरायसिस, एचआईवी जैसी गंभीर जानलेवा बीमारियों का भी करते हैं इलाज


झांसी, 23 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। पूरे देश विदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस बीच भारत के उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के पास मध्य प्रदेश स्थित ओरछा निवासी डा. सौरभ के कोरोना वायरस कोविड-19 के इलाज के दावे ने सभी को अचंभित कर दिया है। होम्योपैथ चिकित्सक डा. सौरभ खरे ने बताया कि उन्होंने होम्योपैथ पद्धति से कोराना वायरस कोविड-19 संक्रमण समाप्त करने के लिए दवा बनाई है। उन्होंने कहा कि इस वायरस का होम्यापैथी से उपचार संभव है। बताते चलें कि डा. सौरभ खरे ने यूएसए के कैलिफोर्निया से होम्योपैथ की शिक्षा ग्रहण की है एवं गोल्ड मेडेलिस्ट भी हैं। इसके अतिरिक्त डा. सौरभ खरे ने पालिग्राफ न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि वह कैंसर, सोरायसिस, एसआईवी जैसी गंभीर जानलेवा बीमारियों का भी इलाज करते हैं। उन्होंने कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों को मुफ्त में दवाई देकर देशहित में एक सहयोग की भावना भी व्यक्त की है।
उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में होम्योपैथ चिकित्सक ने डा. सौरभ खरे ने बताया कि हम सब जानते हैं कि जिस तरह से हमारे देश में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की तरह फैल रहा है जिससे देशवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के उद्देश्य से उन्होंने होम्योपैथ की सहायता से कोविड-19 के उपचार के लिए एक दवाई बनाई है जिसका सेवन करने से कोवडि-19 का इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस भयावह महामारी से लड़ने के लिए तीन तरह की डोज बनाई है। पहली उन लोगों के लिए जो लोग अभी कोविड-19 वायरस से संक्रमित नहीं हैं वह अगर उनके द्वारा बनाए गई प्री-डोज का सेवन करेंगे तो कोविड-19 के संक्रमण से संक्रमित नहीं होंगे। 
दूसरी डोज उन लोगों के लिए जो इस वायरस से 30-40 प्रतिशत संक्रमित हैं, तथा तीसरी डोज उन लोगों के लिए जो पूरी तरह कोविड-19 से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बनाई इस दवा का सेवन करने से इस वायरस का इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अभी जनपद में कहीं नहीं है। उसके बावजूद भी इससे बचाव बहुत जरूरी है। 
कोवडि-19 की दवा से जुड़ी जानकारी के लिए 8318525334 नम्बर पर फोन द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं।


कोरोना वायरस के लक्षण पहचानें और रहें सतर्क


बहुत अधिक खांसी और जुकाम होना।
शरीर में तेज दर्द के साथ कमजोरी।
किडनी और लिवर में तकलीफ।
निमोनिया के लक्षण सामने आना।
पाचन क्रिया में तकलीफ शुरू होना।
अचानक बुखार और सांस लेने में तकलीफ।


कोरोना वायरस से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
बार-बार आंख, नाक मुंह छूने से बचें।
सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पहले एन-95 मास्क पहनें।
संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखें।
सर्दी, जुकाम, बुखार और कफ होने पर अस्पताल जरूर जाएं।
20 सेकंड तक साबुन से हाथ धुलें।
साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
एक इंसान से दूसरे में फैलता है।


कोरोना वायरस से ऐसे करें बचाव


3 से 6 फुट की दूरी बनाकर रखें, भीड़भाड़ में न चलें।
बार-बार हाथ धोते रहें ताकि कीटाणु न फैलें।
सार्वजनिक वाहन से यात्रा के दौरान दस्ताने पहनें।
मुंह पर मास्क पहनकर रखें, नियमित बदलते रहें।
भीड़भाड़ या अस्पताल वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।


Comments