वीडियो देखने के लिए ऊपर की इमेज पर टच करें।
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 17 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में शुक्रवार को शोसल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हलचल मच गई। वीडियो में प्रार्थी थाना प्रेमनगर प्रभारी आशीष मिश्रा और चौकी इंचार्ज पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की धमकी दे रहा है एवं आला अधिकारियों से गुहार लगा रहा है कि उसको जानमाल का खतरा है, उसकी और उसके परिवार की सहायता की जाए।
बताते चलें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी मंे शंकर जी के मंदिर पास के निवासी कमल सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह व्यक्ति बता रहा है कि कुछ दिन पूर्व वह अपने बेटे को मोटरसाइकिल से कानपुर से झांसी लेकर आया था, जिसमें उसकी व उसके परिवार की कोरोना की जांच भी हो चुकी है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी व उसके परिवार की कोरोना की जांच भी नेगेटिव आई हुई है। जिसके बाद वायरल वीडियो में थाना प्रेमनगर पुलिस पर आरोप लगाते हुए उस व्यक्ति का कहना है कि थाना प्रेमनगर पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसके घर पर आई जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस से आदेश की मांग करने पर पुलिस आदेश नहीं दिखा सकी, तो प्रार्थी ने गेट का ताला नहीं खोला। वायरल वीडियो में उक्त व्यक्ति उच्चाधिकारियों से गुहार लगाता नजर आ रहा है एवं प्रेमनगर थाना प्रभारी आशीष मिश्रा एवं चौकी इंचार्ज बिपिन द्विवेदी पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगा रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाने वाला व्यक्ति मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की धमकी देता नजर आ रहा है।
जब उक्त सम्बन्ध में पुलिस से बात की गई तो पुलिस उस व्यक्ति को गलत बताते हुए अपना पल्ला झाड़ती हुई नजर आई। फिलहाल अभी आला अधिकारियों की तरफ से उक्त मामले के सम्बन्ध में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब ये वायरल वीडियो पुलिस विभाग पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता नजर आ रहा है। अब देखना यह है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस आला अधिकारी क्या ठोस कदम उठाते हैं।
Comments
Post a Comment