शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 26 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना महामारी के दौर में मेडिकल ब्लड बैंक लगातार मरीजों को ब्लड उपलब्ध करा रहा है। लॉक डाउन में अब तक करीब 30 लोग रक्तदान करके अस्पताल में भर्ती मरीजों को मदद कर चुके हैं। जो लगातार जारी है, इसमें टीम विंग्स का विशेष योगदान है। बताते चलें कि में रविवार जितेंद्र वर्मा, नवल किशोर, हरीश सोनी, अरविंद वर्मा ने रक्तदान किया। लाकडाउन में विंग्स से जितेश वर्मा, शैफाली गोस्वामी, हेमंत शर्मा, अंकित साहू लोगों को रक्त उपलब्ध करा रहे हैं, ब्लड बैंक के लिए विंग्स का योगदान सराहनीय है। वर्तमान में अस्पताल में महिला सम्बन्धी केस जैसे प्रसव आदि की तादात भी बढ़ गयी है, इसी के लिए आप सभी आमजनों से अपील है कि इस वैश्विक महामारी जो भी व्यक्ति रक्तदान करने का इच्छुक है। मेडिकल ब्लड बैंक झाँसी में उनका स्वागत है, ब्लड बैंक पूरी तरह सेनेटाइज है।
Comments
Post a Comment