वीडियो देखने के लिए ऊपर की इमेज को टच करें।
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 17 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। अगर आपकी बाइक के पीछे नंबर ना हो, नंबर प्लेट ना लगी हो या वाहन के कागजात पूरे ना हो, हेलमेट न लगाये हों तो बाजारों में तैनात पुलिस कर्मी आपकी कोई बात सुने बगैर चालान काट हाथ में थमा देते हैं लेकिन अगर खुद पुलिसकर्मी ही नियमों की अवहेलना करें तो उसे आप क्या कहेंगे।
बताते चलें कि लाॅकडाउन के इस दौर में उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में शुक्रवार को बाजारों में कुछ पुलिसकर्मियों को सरेआम नियमों की अवहेलना करते देखा गया। इलाइट चौराहा पर कुछ पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाते हुए नजर आए। इन सभी की तस्वीर पालिग्राफ न्यूज के कैमरे में कैद की गई। अब देखना यह है कि पुलिस विभाग के आलाअधिकारी इन लापरवाह पुलिसकर्मियों को ट्रेफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हैं या नहीं।
Comments
Post a Comment