झांसी : पुलिस ने सख्ती से कराया लाॅकडाउन का पालन


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 6 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस के तेवर बदले नजर आए। लाठी के बल पर सड़कों पर बिना जरूरी काम के निकले लोगों को वापस कर लाफकडाउन का पालन कराया। भूख प्यास को छोड़ देशहित के लिए सुबह से लेकर रात तक पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहे। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188, शांतिभंग और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की।
जनपद झांसी में लॉकडाउन के दौरान सोमवार को सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी जारी थी। पुलिस ने समय से वाहनों के माध्यम से शहर के बाजारों और गलियों में लाउडस्पीकर से चेतावनी शुरू कर दी थी कि 10 बजे के बाद यदि कोई दुकान खुली मिली या कोई सड़क पर नजर आया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छूट की अवधि पूरी होते ही पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी।
सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा दिया। शहर में मानिक चौक रोड, बीकेडी चौराहा, जीवनशाह तिराहा, सीपरी बाजार, आवास विकास, नगरा प्रेमनगर, हाट का मैदान, खाती बाबा चौराहा, मसीहागंज चौकी शिवपुरी हाईवे रोड, मिशन कम्पाउण्ड, आशिक चौराहा, कोतवाली क्षेत्र, सदर क्षेत्र, कचहरी चौराहा , बस स्टैण्ड आदि जगह पुलिस मुस्तैदी से खड़ी नजर आई। शाम को कुछ लोगों ने सड़कों पर आने की कोशिश तो पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी।


दिखा पुलिस की सख्ती का असर ....



  • जिले में सोमवार को लोगों ने लॉकडाउन का ऐसा पालन किया कि सड़कें, बाजार, चौराहे सब कुछ सूना पड़ा रहा। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अधिकारी भी सख्त दिखे। पैदल जाने वालों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा गया।



स्थान: जेल चौराहा ।



  • लॉकडाउन जब से जिला हुआ है। उसके बाद भी यहां से लोग निकलने से बाज नहीं आ रहे थे, लेकिन सोमवार को यहां का नजारा बदला नजर आया। पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन दिखा।  



स्थान: गुरु नानक देव चौक , सीपरी बाजार।



  • शहर के  मार्ग चित्रा चौराहा पर भी  पुलिस की मुस्तैदी देखने को मिली। जो इक्का दुक्का गाड़ियां नजर आ रहीं थीं उनको लॉकडाउन के पालन करने की हिदायत देकर वापस लौटा दिया गया। 



स्थान: चित्रा चौराहा


शिव मेडिकल स्टोर पर दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन



जनपद झांसी के खाती बाबा कमल सिंह कालोनी क्षेत्र स्थित शिव मेडिकल स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिंग तथा लाॅकडाउन के नियमों का पालन देखने को मिला। मेडिकल स्टोर संचालक सुनील ने मेडिकल स्टोर के बाहर एक मीटर की दूरी पर बने गोलों में खड़े रखकर ग्राहकों को दवाईयां वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। 


Comments