शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 1 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना ने आखिरकार झांसी में भी दस्तक दे दी। उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के मेडिकल कालेज में उस समय हड़कंप मच गया जब महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर की इंदौर में कार्यरत पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली। बताते चलें कि वह एक सप्ताह पहले तक झांसी में अपने पति के साथ थी। बुधवार को कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसने पति को सूचना दी तो मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। कॉलेज अधिकारियों ने जूनियर डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। उनका सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेज दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर की पत्नी इंदौर मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में जूनियर चिकित्सक के पद पर कार्यरत है। 19 मार्च को वह अपने पति के पास 80 पीजी हॉस्टल में रुकी थी। पांच दिन ठहरने के बाद 24 मार्च को वह ट्रेन से इंदौर लौट गई। जब वह झांसी से जा रही थी तब उसे खांसी, जुकाम था। इंदौर जाने के बाद जब उसकी तबीयत और बिगड़ गई तो कोरोना वायरस की जांच कराई गई। बुधवार को रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई। उसने झांसी फोन करके अपने पति को इसकी जानकारी दी। पति ने कॉलेज के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बताया कि उसे भी गले में खराश है। यह जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन से लेकर डॉक्टरों, जूनियर डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ तक में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जूनियर डाक्टर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। साथ ही कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेकर केजीएमयू लखनऊ भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment