झांसी : जिलाधिकारी ने इंट्रीगेटिड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 6 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। सोमवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी द्वारा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में एकीकृत नियंत्रण कक्ष (इंट्रीगेटिड कंट्रोल रूम) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी समस्या का त्वरित निस्तारण हो, तत्काल संबंधित को सूचित किया जाए। आने वाली कॉल को संवेदनशील होकर अटेंड करें और कॉल की जानकारी संबंधित अधिकारी को तत्काल दें।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि इंट्रीगेटिड कंट्रोल रूम में खाद्य वितरण, राशन वितरण, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व स्वच्छता की शिकायतों का निस्तारण व आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हम सार्वजनिक उपयोगिता के लिए इंट्रीगेटिड कंट्रोल रूम में कुछ और सहायता हेतु नम्बर उपलब्ध करा रहे हैं। जिसमें चिकित्सा सहायता हेतु 0510-2440521, खाद्य सहायता हेतु 0510-2470563 तथा मोबाइल नंबर 7754076046 है। पुलिस सहायता हेतु 9454417455  नंबर पर सहायता ले सकते हैं।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि कंट्रोल रूम के समग्र प्रभारी एडीएम प्रशासन बी प्रसाद- 9454418935 को बनाया गया है। इसके साथ ही सहयोग हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह यादव 9454457398 तथा बीएसए हरिवंश कुमार 9453004097 को तैनात किया गया है। इन्टीग्रेटिड  कंट्रोल रूम कंट्रोल रूम 24 ×7 घंटे कलेक्ट्रेट में 3 शिफ्ट में संचालित होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कंट्रोल रूम में आपातकालीन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, सुरक्षा और कलैक्टेट परिसर के लिए डायल 112 व लोक शिकायत निवारण के लिए भी लगातार खुला रहेगा।
उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के फोन नंबर है 0510-2371100,  0510-2371101 तथा 0510- 2371199 इन पर आम जनमानस अपनी शिकायतें व आवश्यकताओं को नोट करा सकता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में खाना वितरण हेतु फोन आएंगे। उन्होंने कहा कि भोजन आपूर्ति एक ही स्थान पर कई बार ना हो,  इसे अवश्य सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि सभी से सहानुभूतिपूर्वक बात करते हुए उनकी समस्याओं को सुन उनका निस्तारण अवश्य करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम बी प्रसाद, एडी बचत नीरज मिश्रा, डीआईएसओ कोमल सिंह यादव, बीएसए हरिवंश कुमार, डीआईओ एनआईसी आसिफ खान, ईडीएम आकाश रंजन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Comments