झाँसी : गरीब बच्चों को फुटवेयर भेंट कर मनाया जन्मदिवस


शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 22 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। उम्मीद की रोशनी समाजसेवी संस्था के सदस्य रेलवे वर्कशॉप के कर्मी कुशल श्रीवास्तव ने अपना जन्मदिन झाँसी के बिजौली में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले नन्हे गरीब बच्चों के मध्य मनाया। इस दौरान उन्होंने सभी नन्हे गरीब बच्चों को उनके कोमल पैरों में पहनने के लिए खरीदकर चप्पलें भेंट कीं, जिससे उन नन्हे बच्चों के पैरों में कंकड़, पत्थर, नुकीली चीजों से कोई चोट न पहुंच सके। इस तरह का प्रेम और अपनत्व देख सभी गरीब बच्चे बहुत प्रसन्न हुए एवं सभी के चेहरे खिल उठे।


Comments