शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 21 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के कार्यालय सोमवार को लंबे लॉकडाउन के पश्चात खुल गए थे। मंगलवार को भी प्रशासनिक भवन के विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों तथा कर्मचारियों के द्वारा अपना कार्य निपटाना प्रारंभ कर दिया गया है। मंगलवार को कुलपति प्रो जे.वी. वैशम्पायन तथा कुलसचिव नारायण प्रसाद ने एक बैठक कर लॉकडाउन के कारण उत्पन्न समस्यों पर चर्चा की।
कुलसचिव नारायण प्रसाद ने जानकारी दी कि कुलपति कार्यालय व कुलसचिव कार्यालय तथा अन्य कार्यलयों को पुनः सैनीटाईज किया गया तथा प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा हैण्ड सैनिटाइजर से हाथ साफ किये गए। कुलसचिव ने बताया कि उन्होंने तथा स्वयं कुलपति ने बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिए दिशानिर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टैनसिंग का पालन किया। कुलसचिव ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर ही कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाया जाता रहेगा।
Comments
Post a Comment