झांसी : बैंक नहीं करा पा रहे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन













            • झोकन बाद स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा














  • बिपिन बिहारी डिग्री काॅलेज के बगल में  स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा


शुभम श्रीवास्तव 
झांसी, 7 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है। सरकार ने कोरोना की रफ्तार थामने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रशासनिक अमले के अधिकारी भी लगातार लॉकडाउन का पालन करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील कर रहे हैं। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का बैंकों के बाहर पालन नहीं हो पा रहा है। लोग भीड़ लगाकर बैंक में प्रवेश के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं। ऐसे लोगों को जागरुक करने के लिए प्रशासन की ओर से भी कोई पहल नहीं की गई है। यही नहीं बैंक कर्मी भी ग्राहकों को बैंक के बाहर दूरी बनाकर खड़े होने के लिए जागरूक नहीं कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है। राशन व मेडिकल स्टोर पर ग्राहक एक दूसरे से दूर खड़े हों इसके लिए गोल घेरे बनाए गए हैं। इन घेरों में ही खड़े होकर लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे हैं। हालांकि इन नियमों का पालन बैंक के बाहर नहीं हो रहा। बैंक में एक बार में सिर्फ कुछ लोगों को प्रवेश दिया जाता है, जबकि अन्य लोग बाहर एक साथ भीड़ लगाकर खड़े दिखाई देते हैं। ऐसे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने के लिए बैंक कर्मी भी जागरुक नहीं कर रहे। 
बताते चलें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में झोकन बाद स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा तथा गोविन्द चैराहे के पास बिपिन बिहारी डिग्री काॅलेज के बगल में इलाहाबाद बैंक की शाखा के बाहर उपस्थित लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ाते हुए बैंक के बाहर भीड़ लगाए खड़े देखे जा रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन बैंकों के बाहर हो रहे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन होने पर कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं। 


Comments