शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 17 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों और मल्टीप्लेक्स दो अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।
बताते चलें कि जनपद झांसी के महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य अखिलेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के दुष्प्रभाव को देखते हुए उप्र सरकार की कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विद्यालय दो अप्रैल तक बंद रहेंगे, जिसको संज्ञान में लेकर विद्या भारती ने निर्देशित किया कि समस्त विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं दो अप्रैल तक निरस्त की गई हैं तथा तीन अप्रैल से परीक्षाएं अपनी समय सारणी अनुसार 4, 6, 7 एवं 8 अप्रैल को यथासमय संपन्न होंगी।
Comments
Post a Comment