ओवर प्राइसिंग करने वाले दुकानदारों को भेजा जाएगा जेल: जिलाधिकारी


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 27 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। यदि ओवर प्राइस बंद नहीं होगी तो चिन्हित दुकानदारों को एन एस ए के अंतर्गत जेल भेजा जाएगा, समय रहते सुधर जाए। दुकानों में जमाखोरी ना हो दवाएं मूल दर पर ही मिले। शॉप कीपर रेट लिस्ट चस्पा करें। ऐसे संवेदनशील समय पर हम सभी को आगे बढ़कर सामाजिक जिम्मेदारी निभानी होगी। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित लॉक डाउन का अक्षरसः पालन करना होगा ।साथ ही सोशल डिस्टेंसी का भी पालन अनिवार्य रूप से करना व कराना होगा। होम डिलीवरी करने वाली संस्थाओं व संगठन की यह अच्छी पहल है इसे जल्द शुरू करें। यह निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, चेंबर ऑफ कॉमर्स, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल तथा चेंबर ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी व उद्योगपति, व्यापारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस गंभीर समय में एकजुट होकर ही इस को कोरोना वायरस पर विजय पा सकते हैं।
जिलाधिकारी आन्द्रा वापसी ने उपस्थित विभिन्न व्यापारिक संगठनों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक गंभीर रूप ले रहा है, यदि हम सभी सतर्क नहीं रहेंगे तो निसंदेह बहुत नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसी का जिस प्रकार निकायों द्वारा पालन हो रहा है वैसा नगर निगम में नहीं हो पा रहा, यदि यही स्थिति रहती है तो और ज्यादा सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक-एक घर को छाना जा रहा है यदि कोई संदिग्ध मिलता है तो उसे आइसोलेशन में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपके पास यदि कोई ऐसे संदिग्ध की जानकारी है तो तुरंत प्रशासन को बताए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सब्जी मंडी बंद नहीं है बस एक स्थान की जगह 60 वार्डों में सब्जी पहुंचाई जा रही है। इसका कारण यह है कि लोग एकत्र ना हो ताकि इस महामारी से बचा जा सके, वार्ड में ठेलों के माध्यम से सब्जी पहुंचाई जा रही है, जल्द ही व्यापारिक संगठन द्वारा खाद्यान्न भी वार्डो में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन की व्यवस्थाओ में सहयोग करें, एकत्र होकर कहीं ना रहे, इसकी भी व्यवस्था कर ली गई है। सुबह प्रातः 7ः00 से 10ः00 बजे तक सब्जी व फल विक्रय, प्रातः 8ः00 से 12ः00 बजे तक किराना रिटेल तथा सायं 5ः00 बजे से रात 8ः00 बजे होलसेलर किराना की दुकान खोली जाएंगी। उन्होंने कहा कि होलसेलर फुटकर खाद्यान्न नहीं बेचेंगे। यह अवश्य सुनिश्चित कर लें।
बैठक में मेयर राम तीर्थ सिंघल ने कहा कि मंडी में किसानों की फसल को खरीदे जाने की व्यवस्था हो ताकि उन्हें नुकसान ना हो। उन्होंने दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने का भी सुझाव दिया।
  व्यापारी नेता राजीव राय ने बताया कि घनी आबादी में जलापूर्ति की अधिक समस्या है, टैंकर से आपूर्ति हो। घरेलू गैस की आपूर्ति में भी समस्या आ रही है इसे दूर किया जाए।
 अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल संजय पटवारी ने कहा कि बाजार का समय निर्धारित है। उन्होंने कहा कि होल सेलर के पास सामान है वह रिटेलर तक पहुंचा सके, इसकी भी व्यवस्था की जाए।
 श्रीमती ममता यादव ने बताया कि शहर की गलियों में कूड़ा का अंबार लगा है, उठाने के लिए नगर निगम से कोई नहीं आ रहा है, ऐसे में बीमारी फैलने का खतरा रहता है। 
चेंबर ऑफ कॉमर्स से अमित सिंह ने कहा कि यदि किसान की फसल सही समय पर नहीं कटती तो समस्या होगी, किसान की मदद की जाए।
 सराफा बाजार से अतुल किल्पन ने सोशल डिस्टेंसी की बनाए रखने व भीड़भाड़ ना हो उसके लिए टू व्हीलर बंद करने का सुझाव दिया।
 सीपरी बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष साहू ने लोडिंग गाड़ियों के माध्यम से आटा, दाल, तेल व मसाले लेकर वार्डो में बिक्री हेतु करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि गाड़ी में रेट लिस्ट चस्पा हो ताकि ओवर प्राइस ना ले सकें।
 राजेश बिरथरे ने बताया कि छोटी दुकानों में सामान नहीं आ पा रहा है यदि एजेंसी को पास दिया जाए तो वह अपना सामान छोटे दुकानदारों तक पहुंचा सकते है।
 बैठक का संचालन डॉक्टर नीति शास्त्री ने किया।
 इस मौके पर सचिव बुंदेलखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स धीरज खुल्लर, पीयूष रावत, शकील अहमद, दिलीप अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।


Comments