लॉक डाउन की स्थिति में चिकित्सक पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों को करें पूरा: जिलाधिकारी


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 26 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। चिकित्सक धरती के भगवान हैं, मानव सेवा एक पुनीत कार्य और सर्वोच्च धर्म है। आप सभी ने शपथ लेते हुए ही चिकित्सकिय कार्यों में पदार्पण किया है। आज समय है कि आप अपनी सेवाओं से कोरोना वायरस से निपटने में सहयोग करें तथा अपने दायित्वों का निर्वहन करें। यह बात जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में नर्सिंग होम व अस्पतालों के संचालकों व उपस्थित चिकित्सकों से कही, उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की स्थिति में आप सभी पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों को पूरा करें।
 आज जिलाधिकारी ने नर्सिंग होम व अस्पताल के चिकित्सकों से बात करते हुए कहा की लाक डाउन तभी सार्थक होगा जब हम अपने चेकप्वाइंट पर मुस्तैद रहेंगे ताकि कोरोना जनपद में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि जनपद में 40 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं सभी पर चिकित्सकों की भी तैनाती की गई परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ एक चेकपाइंट चिकित्सक विहीन रहे यह उचित नहीं है, सभी इस गंभीरता को समझें और लापरवाही से बचें। उन्होंने नर्सिंग होम संचालकों से अपील करते हुए कहा कि जिले में थर्मामीटर व स्कैनर की आवश्यकता है यदि आप उपलब्ध करा सकते हैं तो अवश्य कराएं सभी खरीद लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप अवश्य इसमें सहयोग करें ताकि हम इस कोरोनावायरस से बचाव कर सकें।
 इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रिंस, अध्यक्ष नर्सिंग होम एसोसिएशन निलय कुमार जैन सहित नर्सिंग होम व अस्पतालों के संचालक व चिकित्सक उपस्थित रहे।


Comments