लाॅकडाउन का आदेश हवा में, कुछ लोगों की मनमानी पड़ सकती है झांसी पर भारी


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 31 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है। लोगों को घर से न निकलने की हिदायत दी गई है। बावजूद, तमाम लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं। लॉकडाउन के दौरान महानगर की प्रमुख सड़कों पर तो सन्नाटे की स्थिति बनी है, लेकिन अंदरूनी इलाकों में चहल-पहल बराबर बनी रह रही है। 
देश को 21 साल पीछे जाने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता से सिर्फ 21 दिन मांगे हैं। 21 दिन का लॉकडाउन घोषित करने के बाद प्रधानमंत्री की ओर से अपील की गई है कि इस अवधि में लोग घर से बाहर न निकलें। आकस्मिक परिस्थितियों में छूट दी गई है। लॉकडाउन में महानगर की प्रमुख सड़कों व चैराहों पर सन्नाटा पसरा है। इक्का-दुक्का लोगों की ही आवाजाही नजर आई, लेकिन अंदरूनी हिस्से में लोग कोरोना वायरस के खतरे को नजरअंदाज करते नजर आए। कहीं झुंड बनाकर लोग गप्पें मारते दिखे, तो कहीं बाइक पर सवार होकर युवा लॉकडाउन का नजारा देखते नजर आए।
प्रेमनगर के खाती बाबा क्षेत्र में शाम होते ही दुकानों के बाहर ग्राहकों की खासी भीड़ जमा रही। दुकानदार और ग्राहक, किसी ने भी दूरी का ख्याल नहीं रखा। यहां तक कि कई सारे लोग सुरक्षा की दृष्टि से मास्क तक नहीं लगाए हुए थे। 


प्रेमनगर थाना क्षेत्र में देखने को मिली घोर लापरवाही



जहां एक ओर मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी एवं एसएसपी डी प्रदीप कुमार लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए पूरी तत्परता से लगे हुए हैं तो वहीं, प्रेमनगर थाना क्षेत्र में घोर लापरवाही के चलते लाॅकडाउन का उल्लंघन प्रतिदिन देखा जा रहा है। यह आश्चर्य का विषय है कि जानते हुए भी कि ऐसी घोर कोरोना जैसी घातक बीमारी को बढ़ावा दे सकती है फिर भी ऐसी लापरवाही प्रतिदिन देखने को मिल रही है। 
बताते चलें कि जब पालिग्राफ समाचार पत्र की टीम झांसी जनपद के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में थाने के समीप एक मेडिकल स्टोर पर पहुंची तो वहां देखा गया कि वह मेडिकल स्टोर संचालक न तो मास्क लगाया हुआ था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कर रहा है। तो वहीं हाट के मैदान के पास कुछ युवा झुण्ड बनाए खड़े थे जो न ही मास्क लगाए थे न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए हुए थे।
वहीं, शाम होते ही खाती बाबा मेन चैराहे के पास बनीं दुकानों में सामान खरीदने वालों की भीड़ दुकानों पर जुटती हुई देखी जा रही है। ऐसे में जिलाधिकारी के कड़े निर्देशों के बावजूद भी प्रेमनगर थाना क्षेत्र में ऐसी घोर लापरवाही लाॅकडाउन के पालन कराने में एक प्रश्नचिन्ह लगा देती है।


बेरियर लगे लेकिन सिपाही नदारद



झांसी जनपद सीपरी बाजार चैकी के सामने वाहनों को रोकने के लिए प्रशासन ने बेरियर तो लगा रखे हैं, लेकिन वाहनों की चेकिंग के लिए वहां सिपाही नदारद हैं।  बताते चलें कि जब पालिग्राफ सामचार पत्र की टीम ने रियलिटी चैक किया तो पाया कि सीपरी बाजार चैकी के सामने वाहनों को रोकने के लिए प्रशासन ने बेरियर तो लगा रखे हैं, लेकिन वाहनों की चेकिंग के लिए वहां सिपाही नदारद हैं।  
लेकिन पूरी जिम्मेदारी हम प्रशासन के कंधांे पर नहीं डाल सकते हैं, झांसी की जनता को भी प्रशासन के निर्देशों का पालन कर बेवजह अपने घरों से न निकलकर अपना सहयोग देना होगा।


इलाइट चैराहे पर रही पुलिस मुस्तैदी के साथ मौजूद
जहां जनपद झांसी के कुछ क्षेत्रों में लाॅकडाउन में लापरवाही का मंजर देखने को मिल रहा है तो वहीं इलाइट चैराहे पर उपस्थित पुलिस की मुस्तैदी से भीड़भाड़ नहीं नजर आई। पुलिस सख्ती के साथ लाॅकडाउन का पालन करवाती हुई नजर आई।


नहीं किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन


झांसी में पुलिस के सख्ती बरतने के बावजूद लॉकडाउन का पालन नहीं हो पा रहा है। सुबह से दूध सब्जी व राशन आदि खरीदने वालों की भीड़ दुकानों पर जुट रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति तब है जबकि पुलिस अमूमन हर रोज ऐसे लोगों पर डंडा फटकार रही है।
प्रशासन द्वारा लागू की गई होम डिलीवरी की सुविधा का अधिकांश लोग फायदा नहीं उठा रहे हैं। सुबह से ही लोग खुद बाजारों में खरीदारी करने पहुंच रहें हैं। भीड़ के बीच शासन-प्रशासन की कोरोना वायरस से लड़ने की मंशा धराशायी हो रही है। लोग कोई न कोई बहानेबाजी कर घरों से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस की सख्ती भी इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। 
बताते चलें कि गोवन्द चैराहे पर बने कृष्णा क्लीनिक पर भी लापरवाही का नजारा देखने को मिला। जहां मरीजों की भीड़ थी लेकिन कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा था।


पुलिस प्रशासन दे रहा लगातार चेतावनी
शहरवासियों में कोरोना वायरस का ना खौफ नजर आ रहा ना बचाव के उपाय ना ही सतर्कता। शहर की सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों को रोककर हिदायत दे रहे हैं। लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा।
आम लोगों की अनदेखी पर पुलिस प्रशासन लगातार चेतावनी दे रहा है। पुलिस लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट कर लोगों को चेतावनी दे रही है। दुकानें बंद कराई जा रही। राहगीरों को सड़क से वापस भेजा जा रहा है। पुलिस प्रशासन यह हिदायत दे चुकी है कि सीधा से नहीं माने तो पुलिस प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई भी कर सकती है।
पालिग्राफ समाचार पत्र की जनपदवासियों से अपील
पालिग्राफ समाचार पत्र की जनपदवासियों से अपील है कि लॉक डाउन के समय लोग अपने घरों में रहें।  आप अभी सचेत हो जाएंगे तो भविष्य में एक बड़ी विपदा से बच जाएंगे। यह जानना बेहद जरूरी है कि पड़ोसी शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण का केस सामने आ गया है लेकिन अपना शहर अभी तक इस महामारी से बचा हुआ है। आगे भी ऐसा ही हालात रहे, इसके लिए जनपदवासियों को चाहिए कि वे अपने घरों में रहें। घरों से बाहर बेवजह एकत्र न हों। लॉक डाउन नियम का पालन करें।
यदि लोगों की वृत्ति में सुधार नहीं हुआ, तो वो दिन दूर नहीं जब देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ यहां भी कर्फ्यू लागू करने जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी। इससे बचने के लिए बेहतर है कि सभी जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करते हुए अपने घर में बैठकर कोरोना से जंग में सहयोग दें।


Comments