शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 28 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी दुकानदारों की रोजी रोटी छिन ली है। उनके सामने उत्पन्न भोजन की समस्या के समाधान के लिए जिले के समाजसेवी संगठन आए हैं। जिला प्रशासन की अपील के बाद उन्होंने पहल करते हुए ऐसे परिवारों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है, जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है। ऐसे में कई समाजसेवी संगठन उन गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं उसी कड़ी में शनिवार को समाजसेवी संस्था विंग्स जीवन की एक नई उड़ान ने जनपद झांसी के जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर कोरोना वायरस के महा प्रकोप से आम जनता को बचने के उपाए बताए तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन भी वितरित किया।
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे लॉक डाउन के चलते दवा, दूध, किराना, सब्जी, पशु चारा के अलावा अन्य सभी तरह की दुकानें पूरी तरह बंद हैं। इससे खास तौर से उस वर्ग के लिए पेट भरने का संकट आ गया है, जो रोज दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। रिक्शा-ठेला चालक, चाय-पान के छोटे दुकानदार, फेरी करने, फुटपाथ और रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले हजारों परिवारों के समक्ष आमदनी का कोई जरिया न होने से घर में चूल्हा जल पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने समाजसेवी संस्थाओं से पहल की अपील की थी।
इस दौरान विवेक मुद्गिल, जितेश कुमार, प्रशानत गुप्ता, हेमन्त शर्मा, अशोक साहू, मनोज साहू, अंकित साहू, मनोज प्रजापति, दानिश अली, शैफाली गोस्वामी, किरन सिंह, सुरभि रायकवार, पूजा यादव, महेन्द्र, पवन कुमार, राजू साहू, अंकुर केसरिया, सुमित साहू, अनुज साहू, अनामिका रायकवार, नेहा कश्यप, दीक्षा यादव, रितेश गुप्ता, शिवम कौशिक आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment