झांसी: कोरोना संदिग्ध पांच लोग जिला अस्पताल में किए गए भर्ती, मण्डलायुक्त ने दिए प्रॉपर ट्रीटमेंट देने के निर्देश


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 20 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना संदिग्ध मरीजों के साथ कोई लापरवाही ना हो, सभी के सैंपल आज ही जांच हेतु लेबोरेटरी भेजे जाएं। आइसोलेशन वार्ड में उन्हें भोजन, पानी, चाय आदि की समुचित व्यवस्था हो, साथ ही वह कहीं ना जा सके, इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित हो।
शुक्रवार को मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा अपने औचक निरीक्षण पर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक ही परिवार के कोरोना वायरस संदिग्ध पांच लोगों को भर्ती कराया गया। उन्होंने आइसोलेशन में सारी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
 मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि परिवार 13 मार्च 2020 को दिल्ली से झांसी आ रहा था। जानकारी मिली की उस ट्रेन के कोच में कोई संक्रमित व्यक्ति यात्रा कर रहा है जो पॉजिटिव  निकला, जिससे सम्पर्क मंे यह परिवार आया था। रेलवे अस्पताल के सीएमएस ने सीएमओ झांसी को सूचना दी गई, जिस पर तत्काल सीएमओ झांसी ने परिवार से संपर्क किया और एम्बुलेंस भेजकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।  उन्होंने बताया कि परिवार के 5 लोगों को बुखार, खासी, ठंड से ग्रस्त थे और मोहल्ले के चिकित्सक से सामान्य इलाज कराते रहे साथ ही आयुर्वेदिक दवा भी ली ताकि वह स्वास्थ हो सके।
मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने जिला अस्पताल के निरीक्षण में एडी हेल्थ, सीएमओ, सीएमएस तथा अन्य चिकित्सकों से बात कर उन्हें प्रॉपर ट्रीटमेंट देने के निर्देश दिए। साथ ही मंडलायुक्त ने परिवार से बात कर सहयोग देने की अपील की ताकि वह जल्द स्वस्थ हो सकें। उन्होंने जिलाधिकारी, एसएसपी और आईजी को सूचित किया। परिवार आइसोलेशन से भाग ना जाए और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो।
उन्होंने निर्देश दिए कि आज ही सैंपल जांच हेतु लेबोरेटरी भेजे जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मोहल्ले के लोगों की जांच हेतु मेडिकल टीम भेजी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे से संपर्क कर पता करें कि अन्य कौन-कौन उस दिन उस ट्रेन से झांसी रेलवे स्टेशन में उतरा था सभी की गहन चेकिंग हो, इसमें कोई भी लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भ्रमण में मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने समस्त कार्यालयों में भी सैनिटाइजर रखंे जाने के निर्देश दिए ताकि समस्त अधिकारी व कर्मचारी समय-समय पर अपने हाथों को साफ कर सके। उन्होंने बताया कि आयुक्त कार्यालय में यह व्यवस्था कर ली गई है।
इस मौके पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सुमन बाबू मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे। 


Comments