झांसी: कौशल सतरंग कार्यक्रम के अन्तर्गत कौशल पखवाड़े का शुभारम्भ


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 17 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार के बेहतर व अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को कैशल सतरंग कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में कौशल पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उप जिलाधिकारी सदर, संजीव कुमार मोर्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। साथ ही अपर नगर मजिस्ट्रेट (ए.सी.एम.) महोदया वान्या सिंह एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट ए.सी.एम महोदय धीरज ने उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु प्रतिभाग किया। 
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत कौशल विकास मिशन मुख्यालय, लखनऊ से आई मोबाईल एल.ई.डी बैन एवं नुक्कण नाटक दल के सदस्यों द्वारा जनपद की प्रत्येक तहसीलों में कौशल विकास अन्तर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण उपरांत रोजगार, स्वरोजगार एवं स्वाबलंबी बनाने हेतु सजीव प्रचार-प्रसार किया गया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक/उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, एम.आई.एस मैनेजर सुमित गौंड़ एवं निशांत ओझा, डाटा आॅपरेटर अकरम परवेज, पंकज खरे (मिडमार्क इंडिया प्रा.लि.), इमरान खाँन, वैभव कुमार, अंकित मिश्रा (प्रगति संस्था) एवं डी.डी.यू-जी.के.वाई के प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।


Comments