शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 3 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, में मंगलवार को तीन दिवसीय माइक्रोकंट्रोलर एवं आईओटी विषयक कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में बी.टेक इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में एजूकेट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से आए रिसोर्स पर्सन इंजी. व्हो विन दर्जी एवं इंजी. निखिल ने विद्यार्थियों को माइक्रोकंट्रोलर एंबेडेड सिस्टम एवं आईओटी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यशाला का मुख्य आकर्षण सैद्धान्तिक व्याख्यानों के साथ साथ सम्बंधित प्रयोगात्मक ज्ञान देना भी रहा. इस कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को माइक्रोकंट्रोलर सम्बन्धी सभी विस्तृत जानकारियां एवं आधुनिक किट्स के माध्यम से उपरोक्त सभी कान्सेप्ट्स को प्रैक्टिकल करके समझाया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये संकायाध्यक्ष इंजीनियरिंग, प्रो.एस.के. कटियार ने विद्यार्थियों से कहा कि वह उनके बीच आये रिसोर्स पर्सन का भरपूर लाभ उठाए एवं अपनी अपने शंकाओं का समाधान विशेषग्य की सहायता से करें, उन्होने कहा कि टेक्विप-प्प्प् परियोजना के अन्तर्गत इस प्रकार के आयोजन आगे भी निरंतर किये जायेंगें। इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्ष डा.जाकिर अली ने बताया कि हम विद्यार्थियों को एकेडमिक ज्ञान तो दे सकते हैं, लेकिन उद्योग से सम्बन्धित ज्ञान उद्योग में कार्यरत विशेषज्ञ एवं जकनीकी व्यक्ति के द्वारा ही मिल सकता है। अतः एकेडमिक और उद्योग के बीच के अंतर को इस प्रकार के व्याख्यानो के द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डा.नौशद सिद्दिकी, इंजी.राजेश वर्मा, इंजी.लाखन सिंह, डा.अभय उपाध्याय, कार्यशाला समन्वयक इंजी. शशिकान्त वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभाग के ही शिक्षक डा अनुपम व्यास ने किया।
Comments
Post a Comment