शुभम श्रीवास्तव
नई दिल्ली, 11 फरवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। होली के दिन ही देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को झटका दिया। बैंक ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर पर कैंची चला दी है। ब्याज दर में जो कटौती की गई है, वह 10 मार्च से ग्राहकों के डिपॉजिट पर लागू हो गया है।
दरअसल, महीनेभर के भीतर भारतीय स्टेट बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर फिर घटा दी है। बैंक ने 45 दिनों तक की अवधि वाली शॉर्ट टर्म एफडी पर ब्याज में आधी फीसदी यानी 0.50 प्रतिशत की कटौती कर दी है।
10 मार्च से पहले 45 दिनों तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था, जिस पर अब 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन के लिए रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं डेढ़ महीने से लेकर 1 साल से कम अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी पहले की तरह ही 46 से 179 दिनों के लिए डिपॉजिट पर 5 फीसदी और 180 दिन से लेकर एक साल तक की अवधि के लिए सावधि जमा पर 5.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा एक साल से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी एसबीआई ने ब्याज दर पर कैंची चला दी है। पहले 6 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता था, जिसे घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया गया है। एक साल और उससे ज्यादा की अवधि वाली एफडी के लिए ब्याज दरों में 0.10 पर्सेंट की कटौती की गई है।
वहीं, एक साल और उससे ज्यादा की अवधि वाली एफडी पर सीनियर सिटीजन को 6.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 10 मार्च से पहले 6.5 फीसदी ब्याज दर का प्रावधान था। इससे पहले बैंक फरवरी में ही एफडी की दरों में 10 से 50 बीपीएस की कटौती की थी।
Comments
Post a Comment