कन्नौज: मिड-डे-मील बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, स्कूल की छत से कुदकर बच्चों ने बचाई जान


शुभम श्रीवास्तव
कन्नौज, 4 फरवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कन्नौज में मिड-डे-मील के दौरान अचानक गैस सिलेण्डर में आग लग गयी। आग लगते ही स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अध्यापकों ने सूझबूझ के चलते सभी बच्चों को कालेज परिसर से बाहर कर दिया और आग से जलते हुए सिलेण्डर को कालेज मैदान के बीच में डाल दिया, मैदान में आते ही सिलेंडर में एक जोरदार ब्लॉस्ट हो गया। जिसके बाद सिलेण्डर में जल रही आग को बुझाने का प्रयास किया गया। अध्यापकों की सूझबुझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सुलगते सिलेण्डर की आग को पूर्णतः शान्त कर आग पर काबू पाया। इस बीच जान बचाने के लिए कुछ बच्चे स्कुल की छत  से कूद गए। हालाँकि इसमें किसी बच्चे को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा।  
बताते चलें कि कन्नौज शहर के बीचांेबीच स्थित सेठ वासुदेव सहाय इण्टर कालेज में वार्षिक परीक्षायें चल रही थी, इसी बची अचानक बच्चों के बीच सूचना पहुंची कि कालेज परिसर में बन रहे मिड-डे-मिल के दौरान गैस सिलेण्डर में आग लग गयी। आग की सूचना पर कालेज परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। जिसके बाद अध्यापकों ने सूझबूझ के चलते सभी बच्चों को बाहर जाने का कहा जिसमें कुछ बच्चे स्कूल की छत पर चढ़ गये और जान बचाने की जुगत में स्कुल की छत से नीचे की ओर कूद गये, तो कुछ बच्चे गेट की तरफ भागे, हालाँकि इसमें किसी बच्चे को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वही मौजूद अध्यापको ने दिलेरी दिखाते जलते सिलेंडर पर गीले बोर को डालते हुए आग को बुझाने की कोशिश की और जब सिलेंडर की आग को बुझाते नहीं देखा तो उस जलते हुए सिलेंडर को बीच मैदान में फेंक दिया जिसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट के साथ धूं  धूं  कर जलंने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जलते सिलेंडर पर आग पर काबू पाकर लोगों को राहत दी।   


Comments