शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 27 फरवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद में 50 से अधिक ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जिनके पास लाखों रुपया डम्प है। शौचालय निर्माण की द्वितीय किस्त जारी नही की गयी। सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उपलब्ध धनराशि व्यय करने के निर्देश। यदि धनराशि व्यय नहीं की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारी एक ग्राम पंचायत मे 6 वर्ष पूरे कर लिये है उन्हे चिहित करते हुये हटाये जाने के निर्देश। जनपद में वर्षा से पूर्व एक गांव-एक तालाब प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तैयार कराया जाए। पूर्व के तालाबों को मनरेगा से गहरीकरण किया जाए जनपद में सब सेंटर व स्कूलों का कायाकल्प करने का रोड मैप बनाकर जल्द कार्य पूर्ण कराया जाए। ऐसे पेयजल से प्रभावित स्थानों को चिन्हित करते हुए रीबोर हेतु तत्काल अवगत कराएं ताकि समय से कार्य पूर्ण हो सके। यह निर्देश जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार मे स्वच्छ भारत मिशन, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग व मनरेगा के कार्यो की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्य में सुधार नहीं पाया जाता है तो निलंबन सहित अन्य मंडल में स्थानान्तरण किया जाएगा। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए जनपद में सर्वे उपरांत 20,000 शौचालय बनाए जाने हैं जबकि जनपद में लगभग 18 करोड़ रुपया ग्राम पंचायतों में डम्प है। लाभार्थियों को द्वितीय किस्त जारी नहीं की गई है, यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। तत्काल द्वितीय किस्त जारी करते हुए लाभार्थी से शौचालय निर्माण पूर्ण कराएं, जो कार्य किए जाने हैं वह धरातल पर दिखाई देना चाहिए। जिलाधिकारी ने बैठक में लगभग 50 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों को खड़ा करते हुए कार्य की प्रगति की जानकारी ली और चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिवस में प्रगति परलक्षित नहीं होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सब सेन्टरो के कायाकल्प के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि उपलब्ध अनटाइड फंड से कायाकल्प के कार्य रोड में बनाते हुए 31 मार्च 2020 तक पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि सब सेंटर पर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए तथा कार्य के फोटोग्राफ्स व उसका डाक्यूमेन्टेशन करते हुए उसे अपलोड किया जाए।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लगभग 1700 स्कूल है। इन सभी का भी कायाकल्प किया जाना है। स्कूलों के कायाकल्प की कार्य योजना बनाते हुए कार्य 3 माह में पूर्ण किया जाए तथा कार्य के रंगीन फोटोग्राफ्स व उनका डाक्यूमेंशन भी किया जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि आगामी गर्मी को देखते हुए जनपद में पेयजल समस्या से निपटने के लिए एक गांव-एक तालाब पर जोर दिया और यह कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत मे यदि तालाब है तो उसे मनरेगा से गहरीकरण व साफ-सफाई का कार्य वर्षा से पूर्व करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां बोरिंग कार्य कराया जाना है तो उसे चिहिंत करते हुए अवगत कराएं। उन्होने उपस्थित ग्राम विकासध्ग्राम पंचायत अधिकारियो को ताकीद करते हुए कहा कि पैसा नहीं है तो बताएं धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी, परन्तु यह कार्य प्राथमिकता से किया जाता है।
इस मौके पर सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, सीएमओ डॉ योगेन्द्र निगम, पीडी डॉ आर के गौतम, डीडीओ उग्रसेन सिंह यादव, बीएसए हरिवंश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी समस्त एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment