झांसी: रानी लक्ष्मीबाई उद्यान में होगा अमर शहीद कलश यात्रा का स्वागत


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 2 फरवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। जलियांवाला बाग शहादत दिवस के 100 वर्ष पूरे होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्त भारत में शहीदों को श्रंद्धांजली देने के कार्यक्रमों को आयोजन कर रही है। कानपुर प्रांत के बुन्देलखंड संभाग द्वारा अमर शहीद कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कलश में अमृतसर के जलियांवाला बाग से पवित्र मिट्टी लायी गई है। अमर शहीद यात्रा शनिवार को चित्रकुट से प्रारंभ हो गयी है। यह यात्रा बुन्देलखण्ड के विभिन्न जिलों का प्रवास करते हुए 6 फरवरी को झांसी पहुँचेगी। आयोजन समिति की बैठक में तय किया गया कि इसका स्वागत रानी लक्ष्मीबाई उद्यान में शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया जायेगा। अगले दिन 7 फरवरी को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में इसका समापन होगा। आज विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने संगठन के कार्यकर्ताओं बैठक कर होने वाले कार्यक्रमों के स्वरूप की चर्चा की। इस अवसर पर  हरि त्रिपाठी, अंजु गुप्ता, प्रसन्न जैन, डी के भट्ट, सौरभ  श्रीवास्तव, ललित गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी रामकिशन, धर्मेन्द्र कुमार, सुधीर यादव, मानेन्द्र सिंह, जगमोहन, क्रांति कुमार आदि उपस्थित रहे।


Comments