झांसी: 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, प्रधानाचार्य व संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 22 फरवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के शिवपुरी रोड स्थित हंसराज स्कूल में शनिवार को उस समय हंगामा हो गया, जब 12वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन शव को लेकर स्कूल जा पहुंचे और हंगामा काटा। परिजनों ने आरोप लगाया कि काॅलेज प्रबंधन आईडी कार्ड नहीं दे रहे थे, जिसकी वजह से बेटी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में काॅलेज के प्रधानाचार्य व संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि शनिवार को करगुंवा जी निवासी संजय जैन ने नबाबाद पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री खुशी जैन हंसराज इण्टर काॅलेज में इण्टरमीडिएट की छात्रा थी। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री का आईडी कार्ड कुछ दिन पूर्व गुम हो गया था। जिसका जिक्र भी उसने उससे किया था। इस पर जब 20 फरवरी को संजय खुशी का प्रवेश पत्र लेने गए थे। तब उन्होंने स्कूल प्रशासन से इसके लिए बोला था। फिर भी उसका आईडी नहीं बनाया गया। वहीं, उसकी पुत्री को किसी ने बताया था कि आजकल नियमानुसार काॅलेज आईडी व प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा में शामिल होने दिया जाता है। इसको लेकर खुशी बुरी तरह परेशान थी। इसी के चलते शनिवार की सुबह उसने घर पर ही पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उसके बाद आक्रोशित परिजन खुशी के शव को लेकर हंसराज स्कूल जा पहुंचे। जानकारी मिलने पर रक्सा, सीपरी व नवाबाद थाने की पुलिस भी जा पहुंची। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने मोर्चा संभालते हुए परिजनों को समझाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद काॅलेज प्रशासन पर मुकदमा लिखने के आश्वासन के बाद परिजन खुशी के शव का पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए। 
पुलिस का कहना है ...
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि पिता संजय की तहरीर पर पुलिस ने काॅलेज प्रधानाचार्य गौरव मिश्रा व संचालक नीरज खत्री पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकद्मा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया जाएगा जिससे कोई भी पहलू छूट न जाए।


Comments