शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 28 फरवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। आईजीआरएस पोर्टल के संदर्भों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंतर्गत डिस्पोज किया जाए, यदि संदर्भों को लिंगरऑन किया जाता या संदर्भ डिफॉल्टर की श्रेणी में आते हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री जी प्राथमिकताओं में शामिल है आईजीआरएस। अतः किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पोर्टल के संदर्भों की पंचम तल से मॉनीटरिंग की जा रही है। संदर्भों के निस्तारण में शिथिलता बरतने पर सचिव मंडी मोंठ का वेतन रोके जाने के निर्देश।
यह निर्देश जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने शुक्रवार को गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में आईजीआरएस पोर्टल के संदर्भ की समीक्षा करते हुये देते दिये। उन्हांेने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि अधिकारी यदि पोर्टल के सन्दर्भो का निस्तारण नहीं करता है तो 107/16 की कार्रवाई की जाएगी। आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि वह विभाग जहां अधिक सन्दर्भ लम्बित वह प्रत्येक दशा में एक मार्च 2020 तक निस्तारित कर लंे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व मुख्यमंत्री ऑनलाइन के सन्दर्भों का संवेदनशील होकर निस्तारण करंे। उन्होंने पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी को लम्बित सन्दर्भों का निस्तारण तत्काल सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पोर्टल के संदर्भों की जानकारी विभागीय नोडल अधिकारी से ली जाएगी, अतः मीटिंग में यह सारी सूचनाओ के साथ उपस्थित हो।
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने लंबित संदर्भों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागों में जिलाधिकारी संदर्भ 825 लंबित हैं, यह स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस संदर्भ 269 लंबित है। इसी प्रकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदर्भ 249 लंबित है। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सन्दर्भ 98 रहने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, विद्युत विभाग, डीडी कृषि, नगर निगम सहित अन्य विभागों को ताकीद करते हुए कहा कि लंबित संदर्भों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ तत्काल सूचित किया जाए।
इस मौके पर एडीएम राम अक्षयवर चैहान, बी प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, गरौठा ए के सिंह, एडी बचत नीरज मिश्रा सहित समस्त विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment