लखनऊ, 09 जनवरी 2020, (दैनिक पालिग्राफ)। उत्तर प्रदेश सरकार 27 जनवरी से गंगा यात्रा निकालेगी. इस यात्रा की शुरुआत बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बलिया में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. यह यात्रा गंगा किनारे के 26 जिलों से गुजरेगी. 1025 किलोमीटर लंबी इस यात्रा का समापन कानपुर में होगा. 27 जनवरी को बिजनौर के सबलगढ़ से इस यात्रा की शुरुआत होगी. इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हस्तिनापुर में भी होंगे. शाम में वे हस्तिनापुर आएंगे और मखदूमपुर में गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारियां काफी पहले से शुरू कर दी गई हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सांसद, विधायक और अधिकारी भी भाग लेंगे.
मुख्यमंत्री 28 जनवरी को गढ़मुक्तेश्वर रवाना हो जाएंगे. यहां वे पूजा-अर्चना करने के बाद गंगा यात्रा के अगले पड़ाव अमरोहा निकल जाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे बुलंदशहर जाएंगे. नरौरा के वशीघाट में उनके रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है. 30 जनवरी को कानपुर में यात्रा का समागम होगा।
Comments
Post a Comment