शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 27 जनवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद में 71 वां गणतंत्र दिवस बडे धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, स्कूलों आदि में ध्वज फहराया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुये। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा आयुक्त कार्यालय में ध्वज फहराया तथा भारतीय गणतंत्र की शपथ दिलाई।
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि हमारा संविधान सबको समानता प्रदान करता है। सबको न्याय, समान अवसर प्रदान करता है आगे बढ़ने के और खुशहाल होने की। साथ ही अभिव्यक्ति व्यक्त करने का मौका देता है। आपकी सुरक्षा के साथ ही आपके कर्तव्यों की भी जानकारी देता है। देश में बहुत तरक्की हुई है और आगे हो भी रही है। उत्तर प्रदेश में भी निर्बल वर्ग के विकास हेतु ढेरों योजनाये संचालित हैं उनका लाभ मिले, यह हम सभी का दायित्व है। उन्हांेने कहा कि यदि संसद ने कोई कानून बनाया तो उसका पालन करना हमारा धर्म है, हम लोक सेवक है। विचारों में मतभेद है, परन्तु मन में न बटे, बहकावे में न आये। हम जहां है वहां अपने कर्तव्यों का पालन करे।
गणतंत्र दिवस के उपलब्ध में सर्वप्रथम समस्त सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया गया। झांसी दुर्ग किले पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सत्यदेव तिवारी, आकांक्षा समिति की अध्यक्षता श्रीमती सौम्या अवस्थी व अन्य गणमान्यजनों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पुलिस लाइन झांसी में पुलिस परेड का आयोजन हुआ। परेड की सलामी मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने ली। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। समस्त शैक्षिक संस्थाओं में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा ज्ञानबर्धन-रोचक सांसकृतिक कार्यक्रम आयोजित हुये।
जिला अस्पताल में रोगियों को एवं कुष्ठ आश्रम में फल वितरण किये गये। गणतंत्र दिवस पर मतदान हेतु मतदाता जागरुकता दौड़ का आयोजन स्टेडियम से इलाइट चैराहा तक किया गया। जिसमें लोगों को मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरुक किया गया। मलिन बस्ती खुशीपुरा में स्वच्छता एवं मतदाता जागरुकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। भूपेन्द्र खत्री, डिवीजन वार्डन नागरिक सुरक्षा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बीएसए सहित अन्य गणमान्यजनों ने सहभागिता की और विचार व्यक्त किये।
गणतंत्र दिवस के मौके पर एनसीसी/गाईड द्वारा रुट मार्च पुलिसलाइन से किले द्वार तक निकाला गया। किला द्वार पर आमसभा का आयोजन हुआ, जिसमें तिरंगे व झण्डे के गौरवशाली इतिहास उसके महत्व में चर्चा की गया।
इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर आयुक्त न्यायिक डा. अख्तर रियाज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी. प्रसाद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment