समाज में आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए करें स्वरोजगार: अरुण कुमार 


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 21 जनवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। समाज में गरीबी को दूर किया जाना होगा इस समस्या के निवारण हेतु  आर्थिक असमानता को समाप्त करने के लिए युवाओं को स्वरोजगार अपनाना होगा, महिलाएं एव युवतियां सिलाई के कार्य को अपनी आजीविका का साधन अपनाकर अपनी गरीबी से निजात पाने का प्रयास करे, यह विचार  श्री अरुण कुमार , मुख्य अग्रणी जिला बैंक प्रंबधक ने ताराग्राम, पहुज अम्बाबाय में कार्यालय उपायुक्त स्वतरू रोजगार एन आर एल एम् तथा  पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हंसारी झाँसी के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित 30 दिवसीय महिलाओं के सिलाई। स्कूल ड्रेस निर्माण के समापन के अवसर पर कही वही ,उपायुक्त स्वतरू रोजगार डॉ एन.एन. मिश्रा ने प्रतिभागी महिला प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा स्कूल के बच्चो की ड्रेस सिलने का कार्य समूह की महिलाओं द्वारा किया जाना है ताकि महिलाये स्वावलंबी बन सके।
जिला मिशन प्रंबधक सचिन वर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समुदाय की गरीबी दूर करने के लिए स्वम सहायता समूह ही एक शसक्त माध्यम है। वित्तीय सलाहकार पीएन निरंजन ने महिलाओं को समूह की नियमित बचत जोर देते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत करते हुए अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा भारत के संबिधान में सभी नागरिको को समान अधिकार प्रदान किये गये किन्तु अधिकारों के साथ हमें संविधान प्रदत्त अपने नैतिक कर्तव्यों पर भी जोर देना होगा ताकि सभी नागरिको को रोजगार के अवसर समान रूप से प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों प्रति सजग रहने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण कुमार, अग्रणी जिला बैंक प्रंबधक द्वारा शपथ भी दिलाई गयी तथा अथितिओं के कर कमलो द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रशिक्षिका श्रीमति उषा, सरोज, जानकी, द्रगपाल सिंह, अमित हयारण आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार जैन एवं आभार निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा व्यक्त किया गया।


Comments