निरंतर प्रयास सफलता की कुंजी है: कुलपति


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 13 जनवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. वी. वैशम्पायन ने सोमवार को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयोजित 35वें मध्य युवा जोन युवा महोत्सव में प्रतिभाग कर लोटे विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं कहा कि निरंतर प्रयास से सफलता का प्राप्त होना निश्चित है। कुलपति ने कहा की सबकुछ भाग्य के सहारे नहीं छोड़ा जा सकता। युवा शक्ति को अपना भाग्य स्वंय बनाने में विश्वास रखना चाहिये। इस अवसर पर ललित कला विभाग के शिक्षकों की विशेष सराहना करते हुआ कहा कि लगातार सफलता के नित नये आयाम तय करने में उनकी मेहनत दिखायी देती है। उन्होंने टीम के साथ गयीं सांस्कृतिक समन्वयक डाॅ. रेखा लगरखा एवं सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. कौशल त्रिपाठी की भी छात्रों को मार्गदर्शन करने के लिये प्रशंसा की। इसके पुर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो देवेश निगम ने सभी विजेता प्रतिभागियों को एमिटी विश्वविद्यालय नोयडा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिये शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सहायक अधिष्ठाता डाॅ. विनीत कुमार, समन्वयक ललित कला डाॅ. श्वेता पाण्डेय, डाॅ. गज़ाला रिज़वी, डाॅ. अजय कुमार गुप्ता, एवं डाॅ. दिलीप कुमार के साथ छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।


Comments