शुभम श्रीवास्तव
झांसी 21 जनवरी 2020, (दैनिक पालिग्राफ)। क्षतिग्रस्त पुल से यदि कोई हादसा होता है, तो सिंचाई विभाग पर होगी एफ आई आर दर्ज। अधिकारी शिकायतकर्ता एवं आवेदनकर्ताओं को योजनाओं की सही जानकारी दें ताकि लाभार्थी दलालों के चंगुल में ना फंसे। समस्त विभागों के अधिकारी विभाग की प्राप्त शिकायतें साथ लेकर जाएं और प्रयास किए जाएं जल्द ही गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण हो। यह मंगलवार को निर्देश मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मोठ सभागार में निरीक्षण करते हुए दिए। उन्होंने शिकायती रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा पूर्व निर्धारित शिकायतों की क्रास चेकिंग करने हेतु शिकायत कर्ताओं से मोबाइल पर बात की। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि महत्वपूर्ण है।
मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मोठ सभागार में अधिकारियों से कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई उनकी गहनता से जांच हो अथवा विवेचना की जाए ताकि गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो सके। उन्होंने शिकायतों को सुनते हुए सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग से समथर सड़क व नहर के ऊपर क्षतिग्रस्त पुल के ठीक होने की जानकारी ली। मंडलायुक्त द्वारा उक्त सड़क व पुल का पूर्व में निरीक्षण किया जा चुका था तथा उसे दूर करने के निर्देश दिए जा चुके थे। परंतु लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सड़क पीएमजीएसवाई के अंतर्गत टेंडर प्रक्रिया चल रही है और सिंचाई विभाग ने कहा कि उरई डिवीजन है उन्हें अवगत करा दिया गया है।
मंडलायुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि यदि क्षतिग्रस्त पुल से कोई हादसा होता है तो सिंचाई विभाग पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी। मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने किसानों की शिकायत है कि फसल का भुगतान नहीं किया गया तथा मंडी में 6आर नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने ए आर कोपरेटिव व सचिव मंडी को निर्देश दिए कि भुगतान दिलाए जाने हेतु नैफेड या पीसीएफ से संपर्क करें तथा आज ही सभी किसानों को 6 आर दिए जाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत, आईजी एसएस बघेल, सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र निगम, डीडीओ उग्रसेन सिंह यादव डीएसओ तीर्थराज यादव सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment